सेवई की खीर | Vermicelli Pudding

सेवई की खीर


सेवई की खीर सेवई से बनने वाली एक स्वादिष्ट मीठाई है, जिसमें सेवई को घी में भूना जाता है तथा इसे दूध के साथ पकाकर ड्राई फ्रूट्स मिलाकर तैयार किया जाता है। इस मिठाई को रक्षा बन्धन पर तथा ईद के त्यौहार पर विशेष रूप से बनाया जाता है। चूंकि रमज़ान के बाद आने वाली ईद पर विशेष रूप से सेवई की खीर बनाई जाती है, इसलिए उसे मीठी ईद भी कहा जाता है। यहां सेवई की खीर की रेसीपी दी गई है, जिससे आप भी अपने घर पर अपने हाथ से बनी सेवई की खीर का आनन्द उठा सकें।

तैयारी का समय:

  • 5-7 min

बनाने का समय:

  • 20-25 min

सामग्रीः

  • सेवई:- 1 कप
  • चीनी:- 5 बड़े चम्मच
  • घी:- 1 बड़ा चम्मच
  • पानी:- 1 कप
  • इलायची:- 1 छोटा चम्मच
  • टूकड़े किए हुए मेवे:- 2 चम्मच
  • केसर के धागे 15-20
  • दूध:- 1 लीटर

कितने लोगों के लिए:

  • 4-5

विधिः

एक चम्मच घी कढ़ाही में डालकर सेवइयों को सुनहरा होने तक भून लें। इसके पश्चात् इसमें पानी डालकर कुछ देर ढककर पकने दें। इसके बाद तीन चम्मच चीनी, 1 चम्मच टुकड़े किए हुए मेवे डालें। साथ ही 8 से 10 केसर के धागे, 1/2 चम्मच इलायची डालकर पकाए। जब ये अच्छी तरह पक जाए तो गैस बन्द कर दें तथा ठण्डा होने के लिए रख दें।

अब दूध की रबड़ी तैयार करें इसके लिए दूध गर्म करें तथा बची हुई चीनी, मेवों के टुकड़े, केसर के धागे तथा इलायची इसमें डालें तथा इसे पकने दें। जब ये अच्छी तरह पक जाए तथा कुछ गाढ़ा हो जाए तो आपकी रबड़ी तैयार है।

परोसने के लिए छोटे गिलास या कटोरी लें इसे आधा रबड़ी से तथा आधा सेवई से भर दें और इस लजीज व्यंजन का लुत्फ उठाएं।

नोट:- आप सेवई बनाते समय कुछ मात्रा में गुलाब जल भी डाल सकते हैं। इससे सेवई और अधिक स्वादिष्ट बनेंगी।

Keywords:

सेवई की खीर, सेवई की खीर बनाने की विधि, सेवईया खीर रेसिपी, शेवयांची खीर, दूध वाली सेवई की खीर, सेवई की खीर कैसे बनाई जाती है, सेवई बनाने की विधि, सेवई खीर, खीर बनाने की विधि, सेवइयां की खीर, सेवई खीर, सेवई, दूध की खीर, सेवई खीर रेसिपी, सिवइयों की खीर, खीर, sevai kheer, सेवई खीर, सेवईयों की खीर बनाने का पारंपरिक तरीका, शेवईची खीर, खीर बनाने की रेसिपी, सेवइयां खीर, vermicelli recipe, vermicelli pudding, vermicelli puddinng, vermicelli pudding recipe, semiya kheer recipe in hindi, vermicelli kheer, vermicelli recipe in hindi, vermicelli kheer recipe in hindi, semai recipe hindi, kheer recipe, pudding recipe, dessert recipe, vermicelli custard recipe, vermicelli custard pudding recipe, semai pudding recipe


Our other websites

https://www.sacademy.co.in

https://blog.sacademy.co.in

https://bhakti.sacademy.co.in

https://vacancy.sacademy.co.in


Our YouTube channels

Sacademy

Atharavpur

Comments

Adsterra